DEHRADUN (21 March):अल्मोडा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा व हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को नामांकन करेंगे. पूर्वमुख्यमंत्री त्रवेंद्रसिंह रावत ऑनलाइन नामांकन दाखिल करेंगे. भाजपा ने दो दिन पूर्व राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नार्माकन की तिथि तयकर दी थी. तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को अल्मोड़ा सीट से प्रत्याशी अजय टम्टा नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसी दिन हरिद्वार से प्रत्याशी त्रिवेद्र सिंह रावत रुड़की से ऑनलाइन नामकन पत्र भरेंगे और फिर 23 मार्च को वह अफलाइन भी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, गढ़वाल संसदीय सीट से प्रत्याशी अनिल बलूनी और टिहरी गढ़वाल से प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मीशाह 26 मार्च को नामांकन पत्र भरेंगे.नैनीताल-उधम सिंह नगर से प्रत्याशी अजय भट्र का 27 मार्च को नामांकनपत्र दाखिल करने का कार्यक्रम है.
इन्हें भी पढ़ें
March 7, 2025
February 23, 2025