
उत्तराखंड (देहरादून) 29 जुलाई 2025: अनारवाला भद्रकाली मन्दिर समिति की ओर से आयोजित शिवपुराण कथा विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हो गई। कथावाचक आचार्य शिवप्रसाद ममगाई ने कहा कि भगवान को हम किसी भी नाम से पुकारें, उसे निराकार माने या साकार, पर यह तो मानना ही होगा कि सब कुछ उसी की कृपा से होता है। देवभूमि में कण-कण में भगवान का वास है।
सोमवार को कथा में आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने कहा कि हम संसार को भले ही धोखा दे लेकिन भगवान को धोखा नहीं दे सकते। हमारे कर्मों का फल तो हमें अवश्य ही ‘भोगना पड़ेगा। हमारे जीवन में जो भी अच्छी-बुरी परिस्थितियां आती हैं, वे भी हमारे कर्मों का फल है। पूर्व जन्मों के कर्मों के अनुसार ही हमें इस जन्म में विभिन्न परिस्थितियों का सामना करना होता है। अब भी यदि हम खराब कर्म करते रहेंगे, तो अगले जन्म में हमें जीव जंतुओं की न जाने कितनी योनियों में कष्ट भोगने पड़ेंगे और फिर से मनुष्य ारीर मिला तो संभव है कि उस समय और आकि विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़े। यदि अच्छे कर्म करेंगे तो अगले जीवन में और आकि सुखद परिस्थितियां प्राप्त होगी।
वहीं, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि मीडिया कार्डिनेटर हसेश कोठारी ने कहा कि नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाने पर देश, समाज व धर्म की रक्षा होगी। इस मौके पर आचार्य पुष्कर कैन्थोला, गोविन्द थापा, विजय थापा, नलिन प्रधान, आचार्य लिलाधर गौतम, आचार्य राहुल, पूर्णिमा गुरूंग, अनुप राणा आदि मौजूद थे।