
भगदड़ की आशंका को देखते हुए पन्द्रह दिन में सीओ के जरिए सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश
उत्तराखंड (देहरादून) 29 जुलाई 2025: परिक्षेत्र के धार्मिक स्थल पर होने वाले आयोजनों में भगदड़ की आशंका को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार कराने के निर्देश। उन्होने पन्द्रह दिन में क्षेत्राधिकारी के जरिए सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश भी दिए ।
पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप ने गढ़वाल परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारियों को विभिन्न अवसरों पर आयोजित होने वाले त्यौहारों, पर्वो, स्नान, धार्मिक कार्यक्रमों आदि के अवसर के फलस्वरूप जनपदों में श्रद्धालुओं के सुचारू आवागमन एवं व्यवस्थित संचालन को देखते हुए गढ़वाल परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप ने निर्देश दिए कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए नियुक्त सुरक्षा कार्मिकों के नेतृत्व को उपनिरीक्षक के अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं की सतर्कता के परीक्षण को समय-समय पर जिम्मेदार अधिकारियों के नेतृत्व में मॉक ड्रिल आयोजित की जाए। मॉक ड्रिल के दौरान पाई जाने वाली त्रुटियों के निराकरण को समय से कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।
अपने-अपने जनपदों में ठोस कार्ययोजना तैयार कराकर तदनुसार धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। तैयार की गई कार्ययोजना के अनुरूप धार्मिक स्थल के लिए भीड़ का आंकलन कर स्थानीय जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक 15 दिन में क्षेत्राधिकारी के ज़रिए सुरक्षा ऑडिट कराया जाए।