
उत्तराखंड (डोईवाला) 29 जुलाई 2025: डांडी, रानीपोखरी निवासी राजेन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती 26 जुलाई की रात लगभग 9 बजे उनके घर के बाहर लोग आपस में बातचीत कर रहे थे तभी नवीन निवासी रानीपोखरी, सौरभ तिवारी और पंकज अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचे। यह सभी लोग अत्यधिक नशे में थे। उन्होंने गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकियां भी दी। लोगों ने समझाकर उन्हें वापस जाने को कहा, जिसके बाद वे वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद वह सभी वापस लौटे और गाड़ी को तेज रफ्तार में उन की ओर बढ़ाया, जो घटनास्थल पर खड़े थे। आरोप है कि उन्होंने इरादतन भीड़ पर वाहन चढ़ा दिया। इस घटना में आदर्श रावत, यशोदा देवी को गंभीर चोटें आईं। राजेन्द्र सिंह का कहना है कि यदि लोग इधर-उधर भागकर अपनी जान न बचाते, तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।