
उत्तराखंड (देहरादून) 30 जुलाई 2025: नगर निगम क्षेत्र में लावारिस कुत्तों के बढ़ते आतंक को लेकर भाजपा पार्षद भी चिंता जता रहे हैं. पार्षद नीरज सेठी ने अपील करते हुए सभी राजनीतिक संगठनों भाजपा, कांग्रेस और अन्य दलों के पार्षदों से अनुरोध किया है कि इस विषय पर विशेष बोर्ड बैठक अविलंब बुलाई जाए. जिसमें ठोस कदम उठाने के लिए प्रस्ताव पास किया जाए. पार्षद नीरज सेठी की ओर से जारी पत्र में उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों पर कुत्तों के हमले की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं, जिससे आम नागरिकों में भय का माहौल व्याप्त है. उन्होंने इस विषय पर त्वरित और ठोस निर्णय की आवश्यकता जताई. पार्षद ने प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया कि वह इस गंभीर मुद्दे को प्राथमिकता में लेते हुए नगर निकायों को कानूनी एवं प्रशासनिक समर्थन प्रदान करे.