
उत्तराखंड (देहरादून) 17 सितंबर 2025: कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि देहरादून जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दैवीय आपदा में मारे गये प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रूपये तथा प्रभावित परिवारों को 5-5 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाए तथा प्रभावित क्षेत्र के लोगों की जानमाल की सुरक्षा के लिए उन्हें सुरक्षित स्थानों में विस्थापित किया जाए। मंगलवार को चकराता विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव आनंद बर्धन से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि 15 सितम्बर की आधी रात को भारी बरसात से देहरादून के मालदेवता, सहस्रधारा, रायपुर, नंदा की चौकी सहित कई अन्य क्षेत्रों में जानमाल की भारी क्षति हुई है। राजधानी देहरादून के कई इलाकों में अतिवृष्टि एवं बादल फटने की अप्रिय घटनाएं घटित हुई हैं जिससे भारी तबाही तथा जानमाल का भारी नुकसान देखने को मिला है। इस आपदा में कई लोग हताहत हुए हैं तथा कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। इस आपदा में एक दर्जन से अधिक लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं तथा आपदा में लापता एवं गम्भीर रूप से घायलों की संख्या का भी सही से आकलन नहीं हो पाया है। लगातार हो रही भारी बरसात के कारण पछुवादून, मसूरी, रायपुर एवं ऋषिकेश क्षेत्र का मुख्यालय से सम्पर्क टूट चुका है जिससे पीडितों तक राहत भी नहीं पहुंच पा रही है तथा आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है। राज्यभर में लगातार हो रही भारी बारिश एवं अतिवृष्टि से राज्य के कई अन्य क्षेत्रों में भी भारी नुकसान के समाचार मिले हैं। मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के क्षेत्रों में सुरक्षा के कोई प्रबन्ध नहीं किये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी उत्तराखंड प्रदेश मे आपदा का जायजा लेने आए और उंट के मुंह में जीरे जैसी 1200 करोड़ के मुआबजे की राज्य को आपदा राहत के लिए 20 हजार करोड़ रूपये निर्गत किए जाने की मांग की। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में विधायक द्वाराहाट मदन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक राजपुर रोड़ राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, मसूरी विधानसभा से प्रत्याशी रहीं गोदावरी थापली व अन्य मौजूद रहे।