
उत्तराखंड (देहरादून) 29 जुलाई 2025: वाहन चोरी करने वाले नाबालिग गैंग का खुलासा करते हुए प्रेमनगर पुलिस ने चार नाबालिगों को संरक्षण में लेते हुए एक बालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से दो वाहन और उनकी निशानदेही पर चोरी के दो अन्य वाहन बरामद हुए हैं। आरोपित महंगे शौक पूरे करने को वाहन चोरी करते थे।
थाना प्रेमनगर पुलिस के अनुसार मामले में अनिल कुमार निवासी प्रेमनगर ने ई-एफआईआर के जरिए अपनी बाइक के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर थाना प्रेमनगर में दो पुलिस टीमें गठित की गई। गठित टीमों ने चौकी गेट झाझरा प्रेमनगर में चेकिंग के दौरान सेलाकुई की ओर से बिना नंबर की दो बाइक पर सवार पांच युवकों को रोका गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि दोनों बाइक को प्रेमनगर व नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से चोरी किया है। पकड़े जाने के डर से दोनों बाईकों से नम्बर प्लेट को हटा दिया था। मौके से पुलिस ने चार नाबालिगों को संरक्षण में लेते हुए एक बालिग यश शर्मा निवासी क्लेमेंटाउन को गिरफ्तार किया। आरोपित यश ने अलग-अलग स्थानों से दो अन्य बाइक को चोरी किए जाने और उन्हें टी स्टेट प्रेमनगर में झाड़ियों में छिपाकर रखे जाने की जानकारी दी। जिन्हें निशानदेही पर बरामद किया गया।
नाबालिगों में से तीन नाबालिग थाना राजपुर में भी वाहन चोरी में पकड़े गए थे, जिस मामले में वह छूट गए थे। वे रैकी करने के बाद ही वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम देते थे। उनकी योजना बाइक को सहारनपुर व मुजफ्फरनगर के मैकेनिक को बेचने की थी। जनपद के बॉडर पर पुलिस द्वारा की जा रही लगातार चेकिंग के कारण वे बाइकों को बाहर नहीं ले जा पाए।