उत्तराखंड (डोईवाला) 7 मार्च 2025: एसडीआरएफ वाहिनी जौलीग्रांट में चल रही उत्तराखंड पुलिस की आरक्षी शारीरिक नापजोख और दक्षता परीक्षा के तीसरे दिन कल 500 अभ्यर्थियों में से 349 उपस्थित व 151 अनुपस्थित रहे। सेनानायक अरपण यदुवंशी के निर्देशन में भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गयी। बधवार को शारीरिक नापजोख व दक्षता परीक्षा के दौरान 266 अभ्यर्थीं सफल व 79 अध्यर्था असफल रहे और 4 अभ्यर्थी चोटिल होने के कारण उक्त भर्ती में इवेट पूर्ण नहीं कर पाए। कमाडेट ने विशेष रूप से कहा कि तीन से 21 मार्च तक प्रत्येक कार्य दिवस में दोपहर तीन किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इस दौड़ के कारण आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए उन्होंने दोपहर जौलीग्रांट एयरपोर्ट रूट पर आवागमन के लिए देहरादून- भानियावाला- जौलीग्रांट (मुख्य सड़क मार्ग) या थानो-पीएनबी तिराहा भानियावाला-जौलीग्रांट एयरपोर्ट मार्ग का उपयोग करने की अपील आम जनता से की है।
इन्हें भी पढ़ें
February 23, 2025
February 2, 2025