
उत्तराखंड (देहरादून)26 अप्रैल 2024 : 144करोड़ रुपए की यमुना-मसूरी पेयजल योजना व मसूरी में नई सीवर लाइन बिछाने वाली कार्यदायी संस्था पेयजल निगम के मुख्य अभियंता वसीम अहमद ने निरीक्षण किया। मसूरी के कैमल्स बैक रोड पर बिछायी जा रही सीवर लाइन व यमुना मसूरी पेयजल योजना के कार्यों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने 15 मई तक दोनों योजनाओं के कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्य अभियता के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा सीवर योजना व पेयजल योजना के कार्यों से आम लोगों को हो रही परेशानियों से भी अवगत कराया।मुख्य अभियंता ने लोगों से भी बात की कहा, सीवर योजना के कार्य से जनता को परेशानी को देखते हुए निगम के अधिशासी अभियंता को कैमल बैक रोड पर दो दिनों के अंदर खोदी गयी सड़क में मलबा भर व पानी के छिड़काव के लिए निर्देश दिए,कहा कैमल्स बैक रोड पर 100 मीटर के जिस पैच पर काम चल रहा है, वहां पर सीवर लाइन बिछाकर दस दिनों में कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होने कहा कि विभाग का लक्ष्य 15 मई तक पेयजल व सीवर के कार्य को पूरा करना है। मुख्य अभियंता ने बताया कि यमुना पेयजल योजना का अभी तक 95 परसेंट काम पूरा हो चुका है। अब कनेक्शंन देने का कार्य किया जा रहा है।जहां पानी प्रेशर से आ रहा है, वहां पर फेरूल लगाकर पानी को कंट्रोल करनेके लिए कहा गया है। इस मौके पर पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता संदीप कश्यप, व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, नागेद्र उनियाल, जोगेंदर सिह, एई विनोदरतूड़ी अदि मौजूद रहे।