उत्तराखंड (देहरादून)27 अप्रैल 2024: एमडीडीए की ओर से नियम के विरुद्ध काम किया जा रहे तीन कमर्शियल भवनों को सील कर दिया गया । तीनों भवन स्वामियों को एमडीडीए की तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया था।
इन निर्माण कार्यों को पहले भी रोका गया था। इसके बाद भी संबंधित मामलों में बाद दायर किया गया ।एमडीडीए के एई विजय रावत ने बताया कि राजपुर रोड बहल चौक पर विनोद कुमार वर्मा की ओर से कमर्शियल भवन का निर्माण किया जा रहा था । इसके लिए एमडीडीए से नियमानुसार अनुमति नहीं ली गई। इसके चलते नोटिस जारी किया गया बाद में शुक्रवार को निर्माण को सील कर दिया गया। वहीं पित्थूवाला खुर्द यूनियन बैंक रोड स्थित राजेंद्र प्रसाद के अनधिकृत निर्माण को भी सील कर दिया गया। एमडीडीए ने मेघा एनक्लेव जीएमएस रोड पर अवैध रूप से दुकान निर्मित करने के आरोप में इरफान को नोटिस दिया था । शुक्रवार को अधिकारियों ने इस दुकान को भी सील कर दिया।
