
उत्तराखंड (ऋषिकेश) 14 जुलाई 2025: बैराज रोड पर दो पक्षों में विवाद के दौरान कार सवार चार लोगों ने फायरिंग कर कार में सवार होकर फरार हो गये। बाइक सवार दूसरे पक्ष के करीब आधा दर्जन युवकों ने उनका पीछा किया।
कार सवार युवक आईडीपीएल से होते हुए भट्टोवाला में जंगलात रोड पर पहुंचे। यहां आगे रास्ता नहीं होने पर वे कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। इस बीच उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद स्थानीय लोग श्यामपुर पुलिस चौकी पहुंचे। यहां एक पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपित को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक वैभव रावत निवासी गुमानीवाला, ऋषिकेश ने बताया कि शनिवार देर रात वह बैराज रोड पर खड़े थे। अचानक वहां कार में सवार चार युवक पहुंचे। उन्होंने बेवजह विवाद शुरू कर दिया। विरोध करने पर उन्होंने हवा में एक राउंड फायर किया। फायर करने के बाद वे कार स्टार्ट करके भागने लगे तो लोगों ने उनका पीछा किया। आरोपित कार सवार आईडीपीएल से हरिद्वार रोड फिर हरिद्वार बाईपास मार्ग से भट्टोवाला जंगलात रोड तक गए। यहां आगे रास्ता नही होने पर उन्हें कार रोकनी पड़ी। यहां भी फायरिंग करते हुए वह मौका पाकर अंधेरे में फरार होने में कामयाब रहे। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लिया गया है। तहरीर के आधार पर आरोपित हर्ष चौधरी और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फरार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज किए गए हैं। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं, इसी मामले को लेकर रविवार को भी गुमानीवाला क्षेत्र के युवक कार्रवाई की मांग को श्यामपुर पुलिस चौकी पर डटे दिखे।