मुकदमा दर्ज कर आरोपित वाहन चालकों की तलाश कर रही नेहरू कालोनी और पटेलनगर पुलिस
उत्तराखंड (देहरादून) 14 जुलाई 2025: दो अलग-अलग सड़क हादसो में दोपहिया सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों के परिचितों ने आरोपित वाहन चालकों के खिलाफ नेहरूकालोनी व पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
राजेन्द्र विहार बंजारावाला के रहने वाले असगर ने नेहरू कालोनी पुलिस को शिकायत दी कि 11 जुलाई की सुबह उसका दोस्त अपरोज पुत्र सलमान निवासी अररिया बिहार हाल निवासी बंजारावाला राजेन्द्र विहार उसके साथ घर से बाईपास साइट पर अजबपुर कला की ओर बाइक से जा रहा था। इसी दौरान डंपर चालक ने उनकी बाइक पर पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में अपरोज डंपर के नीचे आने से कुचल गया और उसकी मौत हो गई। डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
वहीं, दूसरी ओर अनिल सिहं विष्ट निवासी नवादा नेहरू कॉलोनी ने पटेलनगर पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसका भाई ललित सिंह बिष्ट (41) नौ जुलाई की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अपनी ड्यूटी खत्म कर आईएसबीटी से अपने घर नवादा आ रहा था। जैसे ही वह मुस्कान चौक बाईपास रोड पर आया तो इतनी देर में कैंटर वाहन चालक ने उसके भाई की स्कूटी पर टक्कर मार दी। टक्कर से उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई। कैन्टर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर भाग गया। दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।।
