
डाकघर में तीन दिन से काम नहीं होने से जनता परेशान
उत्तराखंड (देहरादून) 4 अप्रैल 2024 : मार्च फाइनल के चलते डाकघर में एक और दो अप्रैल को लेनदेन नहीं किया गया। उधर बुधवार को डाकघर का सर्वर ठप होने के कारण लेनदेन और डाक पार्सल के वितरण का काम भी रुका रहा। तीन दिनों से डाकघर में काम रुके रहने के कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मार्च फाइनल के बाद एक और दो अप्रैल को सभी डाकघर में ब्याज कैलकुलेशन का काम किया गया। इसके चलते खाता धारकों से जुड़ा कोई भी लेनदेन का काम नहीं हो सका। 3 अप्रैल को सर्वर ठप होने के कारण खाता धारकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
डाकघर में बैंकिंग गतिविधियां भी बंद हो गई डाकघर में लेनदेन भी नहीं हो सका जबकि डाक पार्सल का काम भी वितरण नहीं किया जा सका ।और नहीं नए डाक पार्सल बुक किए गए दोपहर तीन बजे के बाद सरवर ठीक हुआ तो कुछ काम सुचारू रूप से चालू हुआ।