
राजधानी में वाहन चोर गैग एवक्टिव अलग-अलग क्षेत्रों से एक ही दिन मे पांच वाहन चोरी
उत्तराखंड (देहरादून) 4 अप्रैल 2024 : चुनावी माहौल के बीच वाहन चोर गिरोह सक्रय हो गए हैं. शहर के विभिन्न क्षेत्रों से रोजाना वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. बीते एक रोज में ही शहर के पांच क्षेत्रों से दुपहिया वाहन चोरी हो गए गली-मोहल्लों में खड़े द्पहिया वाहनों के साथ ही बाज़ार में खरीदारी करने वालों के वाहनों पर चोरों की नजरें हैं. हालांकि, डालनवाला और शहरकोतवाली क्षेत्र से दो वाहन चोर गिरफ्तार किए गए हैं.तलाश में जुटी पुलिस थाना डालनवाला में मंगलवार शाम को इंदु अरोड़ा निवासी करनपुर ने घर के बाहर से स्कूटी चोरी होने की शिकायत दी. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की
पूलिस टीम ने घटना स्थल झंडा बाजार से बाइक चोरी होने का स्थलीय निरीक्षण कर आसपास की शिकायत दी थी. जिस पर पुलिस के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों ने टीम गठित कर संभावित क्षेत्रों में को चेक किया इस दौरान तिलक रोड से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ वाहन चोरी का आरोपी अमन रावत निवासी चाल गांव आरोपी अशवनी ओल्ड डालनवाला नागल को गिरफ्तार कर लिया गया.वाल्मीकि बस्ती मे चोरी के वाहन के साथ रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया । आरोपी ने शांति विहार से बाइक चोरी, मयूर विहार से स्कूटी चोरी कि वह आरोपी नशे का आदी है नशे की पूर्ति के लिए उसने वाहन किया ।
इसके अलावा पुलिस को शांति विहार से बाइक चोरी मयूर विहार से स्कूटी चोरी बंजारा वाले से स्कूटी चोरी और पटेल नगर से मोटर साइकिल चोरी होने की शिकायत मिली। पुलिस ने सभी लोगों को सावधान रहने को कहा है।