
उत्तराखंड (देहरादून) 4 अप्रैल 2024 : यूपीईएस कालेज की छात्रा से दोस्ती कर युवक ने उसकी अश्लील वीडियो संस्थान मे वायरल कर दी।छात्रा को इसका पता तब चला, जब संस्थान के साथियों ने उसे इसकी जानकारी दी। छात्रा की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने आरोपित को नामजद करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पृलिस आरोपित की तलाश कर रही है।बीबीए की छात्रा ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात वासु बेहल निवासी दून विहार निकट माउंट व्यू अपाटमेंट जाखन से हुई।दोस्ती के बाद वास् ने उसकी और अपनी कुछ आपत्तिजनक वीडियो, बना ली ।
कुछ समय के बाद यह अश्लील वीडियो उसके शैंक्षिक संस्थान में फैल गई। वीडियो के विषय में उसे कोई जानकारी नही थी। जब उसके संस्थान के साथियों ने उसे उसके अश्लील वीडियो के बारे मे बताया तो उसे उसके बारे जानकारी हुई। जिससे उसे बेहद् शर्मिदगी उठानी पड़ीऔर वह इससे काफी आहत हुई। छात्रा की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने आरोपित वास बेहल को नामजद करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।प्रेमनगर पुलिस आरोपित युवक की तलाश कर रही है।