
उत्तराखंड (देहरादून) 21 जनवरी 2025:नर्सिंग संगठन की पितामह, श्रीमती लक्ष्मी पुनेठा जी (सेवानिवृत मेट्रन एवं पूर्व अध्यक्षा उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित ) का आकस्मिक स्वर्गवास की खबर ने सभी को गहरे शोक में डाल दिया है। उनका समर्पित जीवन नर्सिंग संवर्ग के विकास और मानवीय सेवा को समर्पित था। उनकी असाधारण नेतृत्व क्षमता, दया, और सेवा भावना ने न केवल नर्सिंग अधिकारीयों को एकजुट किया, बल्कि समाज को भी एक नई दिशा दी।
श्रीमती लक्ष्मी पुनेठा जी ने अपने जीवन में हर परिस्थिति में नर्सिंग संवर्ग को ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास किया। उनकी प्रेरणादायक छवि संगठन के लिए आदर्श बनी रहेगी। उनकी विनम्रता, सादगी और सेवा भावना को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
संगठन उनके योगदान और उनकी अनुपस्थिति को दिल से महसूस करते हैं। उनकी यादें हमें हमेशा प्रेरित करती रहेंगी। इस कठिन समय में हम उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
श्रीमती लक्ष्मी पुनेठा जी, आपका योगदान हमेशा अमर रहेगा। आप हमारे दिलों में सदा जीवित रहेंगे।
आज उनके स्वर्गवास पर प्रदेश प्रभारी गिरीश उनियाल, प्रदेश अध्यक्ष भारती जुयाल, महामंत्री एलवीना मैथ्यु,पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला,कुमाऊं मण्डल अध्यक्ष जया रावत,सचिव प्रेमलता रावत, एवं समस्त जनपदों के जिला अध्यक्ष /सचिव दएवं समस्त नर्सिंग अधिकारीयों ने श्रद्धांजलि अर्पित की!