
उत्तराखंड (देहरादून) 15 मार्च 2025: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि पैसा लेकर विदेश में नौकरी के लिए नहीं भेजा तहरीर के आधार पर रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित रवि सिंह रावत निवासी रायपुर का कहना है कि उनको सुबोध भट्ट निवासी सैनिक कॉलोनी बालावाला ने बताया था कि उनका भुमिका ओवरसीज ने कंसलटेंसी की फर्म पंजीकृत है। जिसके माध्यम से रोजगार के लिए हमारी एजेंसी विदेश में नौकरीे दिलवाने का कार्य करती है। जिसके लिये चार लाख रुपए की धनराशि देनी होगी।
बताया कि वह बेरोजगार थे इसलिए पारिवारिक दायित्व संभालने के लिए रोजगार की आवश्यकता थी। दोस्तों और परिचितों से उधार लेकर चार लाख दो चेकों के माध्य से दिए। 28 मार्च 2024 को एक अनुबन्ध किया गया। जिसमे 6 माह के अन्दर विदेश में रोजगार दिलाने के लिए भेजने का उल्लेख किया गया। आरोप है कि 6 माह बीत जाने पर जब विदेश नहीं भेजा गया। कई बार सम्पर्क करने पर 7 नवम्बर 2024 को एक और अनुबन्ध किया। जिसमें ढाई माह के अन्दर विदेश भेजने का उल्लेख किया गया। अब तक न तो पैसे वापस किए गए और न ही विदेश भेजा गया।