
उत्तराखंड (देहरादून) 15 मार्च 2025 : मौसम विभाग ने 15 मार्च से 17 मार्च तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने और बर्फबारी होने का अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्र में 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछ जगहों पर भारी बर्फ भी गिर सकती है। इससे धन जन की हानि होने की आशंका भी जताई गई है।
मौसम विभाग में शुक्रवार शाम को एक स्पेशल बलेटिन जारी किया है। इस बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड पर 14 मार्च की शाम से ही एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसका असर 17 मार्च तक देखने को मिलेगा। इस विक्षोभ के चलते उत्तरकाशी, चमोली , रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ जगह पर मध्यम स्तर की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर समेत अन्य जनपद भी मौसम के इस बदलाव से अछूते नहीं रहंगे और इन जनपदों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने वैसे तो 17 मार्च तक येलो अलर्ट जारी किया है। लेकिन इसमें भी 16 मार्च को चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी की चेतावनी अलग से दी है। विभाग ने सरकार को भेजी गई जानकारी में कहा है कि 3200मीटर से ज्यादा हाइट वाले इलाकों में कुछ जगह पर सड़क बंद होने, चट्टान गिरने, लैंडस्लाइड होने की घटनाएं हो सकती हैं।
मौसम विभाग ने सरकारी विभागों से बर्फबारी के संभावित इलाकों में बर्फ हटाने की व्यवस्था करने का सुझाव भी दिया है,साथ ही पर्यटकों को ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में यात्रा करने से बचने का सुझाव भी दिया गया है।