
उत्तराखंड (रायवाला)14 मार्च 2025: पुलिस ने तमंचे और चाकू के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है । प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि होली और रमजान को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। पलिस टीम ने छिद्रवाला क्षेत्र से चेकिंग के दौरान देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहे मोटर साइकिल सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया। पुलिस को सामने खड़ा देख दोनों युवक अपनी मोटर साइकिल छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। जिनको पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर पुलिस ने दोनों युवकों के पास से एक तमंचा और एक चाकू बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान तगाना, जिला बागपत उत्तर प्रदेश निवासी मोहित व आजाद चौहान के रूप में हुंई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।