
उत्तराखंड (देहरादून) 12 मार्च 2025:राजपुर रोड के विधायक खजानदास ने बताया कि मंगलवार को प्रस्तावित रिस्पना बिंदाल एलिवेटेड रोड के संबंध में शहर के जनप्रतिनिधियों के लिए आरंभिक प्रेजेंटेशन था। इसमें जो जानकारी अधिकारियों ने दी, उसे और व्यापकता के साथ अगले प्रजेंटेशन में रखने के लिए कहा गया। विधायक खजान दास ने बताया कि करीब तीन हजार आवास प्रभावित हो रहे हैं। जिनके लिए व्यवस्था की जानी है। अधिकारियों से कहा गया है। कि बस्ती वार यह चिह्नित किया जाए कि कहां, कितने भवनों को लिए जाने की आवश्यकता है और उनके लिए कहां व्यवस्था की जा रही है। नदी के दोनों ओर वहां रहने वालों के लिए सड़क निर्माण करने के लिए भी कहा गया है। ताकि नीचे भी टैफिक निकल सके। विधायक खजानदास का कहना है कि दिल्ली – देहरादून एलिवेटेड हाईवे के शुरू होने के बाद दून में ट्रैफिक का दबाव बढ़ने वाला है।इसलिए, रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट समय की जरूरत है।