
उत्तराखंड (देहरादून) 13 मार्च 2025: ग्रामीण उद्यम त्वरण परियोजना की बैठक में जिले के सभी 9 ब्लॉक में दो-दो उत्पाद के क्षेत्र विकसित कर अधिकाधिक उद्यमी महिलाओं को लखपति बनाने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को समूह की गतिविधियों को विकसित कर महिलाओं की आय बढ़ाने में सहयोग करने को कहा गया है। सोमवार को आयोजित बैठक में डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो उत्पाद विकसित करने की योजना के तहत कीर्तिनगर ब्लॉक में रोजमैरी और डंडेलियन के प्लांट लगाने, चंबा ब्लॉक में फूलों की खेती को बढ़ावा देने, प्रतापनगर और थौलधार ब्लॉक में कीवी की खेती बढ़ाने को कहा गया है। जौनपुर बीडीओ को जौनपुर को पनीर वैली की वैल्यू चेन विकसित करने के लिए भंडार, सुरक्षा और परिवहन आदि रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए । डीएम ने कहा कि फार्म और नॉन फार्म के तहत समृहों की गत्तिविधियों को विकसित कर उद्यमी महिलाओं की आय में वृद्धि करें और उत्पादों की गुणवत्ता और पैकिंग पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। बैठक में विभिन्न ब्लॉकों के उद्यमी, मैनेजर, वित्त, सेल्स एंड मार्केटिंग, जिला प्रोग्राम मैनेजर और बीडीओ अआदि के साथ ही पीडी पीएस चौहान, बीडीओ शाकिब हुसैन, श्रुति वत्स, सुमन लता और अर्जुन सिंह आदि मौजूद थे।