
उत्तराखंड (देहरादून) 12 मार्च 2025: 72 साल की महिला पर हमला करके बैग छीनने के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं महिला ने भतीजे पर भी संपत्ति विवाद से संबंधित आरोप लगाते हुए घटना की जानकारी दी है । दो मार्च की इस घटना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।नगर कोतवाली पुलिस का कहना है।कि गीता प्रसाद निवासी कालीदास रोड की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गीता प्रसाद का कहना है कि बीती दो मार्च को वह पैदल जा रही थी। इस दौरान पीछे से किसी युवक ने हमला किया और बैग छीनकर भाग गया। बताया कि हमले की वजह से सिर से काफी खुन बह रहा था। मौके पर लोगों ने मदद की और घर पहुंचाया। बताया कि घटना की वजह से घुटनों, कंधों और पीठ के निचले हिस्से में कई जगह चोट लगी थी। कोरोनेशन अस्पताल में मेडिकल और इलाज करवाया। शिकायत में जानकारी दी गई है कि भतीजे के साथ संपत्ति में हिस्से को लेकर विवाद चल रहा है। वह अभी अविभाजित संपत्ति है।