
उत्तराखंड (देहरादून) 28 जनवरी 2025: मामूली विवाद में साथ रहने वाले एक युवक ने ही छात्र की आंख पर चाकू से वार कर दिया। हमले में छात्र की आंख की रोशनी चली गई। पीड़ित के पिता की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने आरोपित को नामजद कर मुकदमा किया है।फेनहारा ईस्ट चम्पारन बिहार के रहने वालेराजेश्वर शाह ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उनका बेटा धीरज राज, देवभूमि युनिवर्सिटी में बीएससी नर्सिग का छात्र है। उनका बेटा धीरज राज और अंकित पाठक एक ही मकान में रहते हैं। दोनों के कमरे एक दूसरे के आसपास हैं। मामूली विवाद में अंकित पाठक और उनके बेटे धीरज राज के बीच हाथापाई हो गई । इसके बाद अंकित पाठक ने अपने कमरे से चाकू लाकर धीरज राज पर वार कर दिया। धीरज राज की आंख पर चोट लगी। मौके पर मौजूद धीरज के दोस्त उसे इलाज के लिए सुभारती अस्पताल लाए। जहां से डॉक्टरों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि धीरज राज की बाई आंख की रोशनी चली गई है। शिकायत पर आरोपित को नामजद कर पुलिस ने जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है।