
उत्तराखंड (देहरादून)5 अगस्त 2024: पिछले कुछ दिनों से शहर के पल्टन बाजार में जेबकतरा गिरोह सक्रिय है। गिरोह के सदस्यों ने रविवार को एक बुजुर्ग दुकानदार को शिकार बनाते हुए उनकी जेब से साढ़े छह हजार की रकम साफ कर दी।व्यापारियों ने पुलिस को तहरीर दी है ।
कुछ समय से पलटन बाजार क्षेत्र के आसपास आने वाले ग्राहको के साथ लगातार जेब कटने की घटनाओं में वृद्धि हो रही है।आज पलटन बाजार के एक व्यापारी राम औजार तहसील तक अपने घर से विक्रम में आए और तहसील से घंटाघर के लिए उन्होंने ई-रिक्शा किया। ई-रिक्शा में चालक के साथ आगे की सीट पर एक सहचालक भी बैठा था।चालक ने उसे पीछे बैठे दुकानदार के साथ बैठने को कहा। वह पीछे दुकानदार राम औतार के साथ बैठ गया और बुजुर्ग दुकानदार को उनकी छतरी हटाकर दूसरी ओर रखने को कहा। सहचालक उनके उतारने के स्थान से मात्र 50 मीटर पहले ही उतर गया । जब दुकानदार घंटाघर इलाहाबाद बैंक पर उतरे और उन्होंने अपनी दूसरी जेब से ई-रिक्शा चालक को किराया देने लगे कि तभी उन्हें पता चला कि उनकी पैंट के अंदर की जेब किसी धारदार चीज से काट ली गई है और उसमें रखे छह हजार पांच सौ रुपये गायब हैं । इतने में वह समझ पाते कि तब तक वह ई-रिक्शा और उसमे बैठा सहचालक दोनों ही उनकी आंखों से ओझल हो चुके थे। उन्होंने दुकान पर अपने पुत्र और अन्य दुकानदारों को घटना के बारे में बताया। जिसके बाद व्यापारी नेता सुनील बांगा, बजरंग दल के विकास वर्मा ने धारा चौकी में शिकायत देते हुए घटना व बदमाशों पर शीघ्र अंकुश लगाने और गिराफ्तारी की मांग की।