
उत्तराखंड (केदारनाथ)5 अगस्त 2024: केदारनाथ यात्रा मार्गो पर फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए शासन-प्रशासन लगातार मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। छह ग्रेनेडियर युनिट सीओ कर्नल हितेश वशिष्ठ के नेतृत्व में सेना रास्तों को पुनस्थापित करने के लिए तेजी से कार्य कर रही है।गौरीकंड की ओर फंसे घायल, बुजुर्ग और दिव्यांगों को रेस्क्यू करने के लिए सेना ने एक टॉली स्थापित कर दी है। रविवार को चलने में असमर्थ लोगों के अलावा कई बुजर्ग और घायलों को रेस्क्य किया गया। इसके अलावा सेना के कुछ जवान भीमबली के समीप वाश आउट हुए रास्तो का मुआयना भी कर चुके है। इन रास्तों को पुनर्स्थापित करने की योजना तैयार की जा रही है। वही डॉग टीम स्निफर डॉग की मदद से सर्च अभियान भी शुरू कर चुकी है। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को वाश आउट क्षेत्रों में सुरक्षा दीवार और पुश्तों का निर्माण जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए।