
उत्तराखंड (विकासनगर) 20 मई 2024: विकासनगर तहसील में तैनात कुर्क अमीन के खिलाफ़ जमीन धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि अमीन ने जमीन बेचने की डील कर 35.50 लाख हड़प लिए। इसके बाद न तो जमीन की रजिस्ट्री की और न हीन पीड़ित की रकम लौटाई। इंस्पेक्टर पटेलनगर कमल कुमार- लूंठी ने बताया कि जुनैद अली मूल निवासी बंहेडा टांडा, थाना मंगलौर- जिला हरिद्वार हाल निवासी सी- 13 टनर रोड, गुप्ता कालोनी ने तहरीर दी। बताया कि उनका परिचय विकासनगर तहसील में बतौर कुर्क अमीन तैनात मांगेराम राठौर निवासी बेल रोड़,क्लेमनटाउन से हुआ। आरोपी ने खुद को जमीन की कुर्की से जुड़ा बताकर पीडित को चंद्रबनी में करीब ढाई बीघा जमीन दिखाई। आरोपी ने बताया कि यह जमीन उसकी है। पीड़ित को इसमें 200 वर्गमीटर जमीन बेचने की डील चालीस लाख रुपये में की। डील होने पुर रजिस्ट्री की तिथि बीते साल 30अगस्त तय हुई। पीड़ित ने 35.50 लाख रुपये का भुगतान रजिस्ट्री से पहले कर दिया। इंस्पेक्टर कमल कुमार लुंठी ने बताया आरोपी अमीन मांगेराम राठौर के खिलाफ मकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।