
उत्तराखंड (देहरादून)20 मई2024: प्रॉपर्टी के कमीशन के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया । इस दौरान आरोपियों ने तमंचे के बल पर एक साथी का अपहरण कर लिया । पुलिस ने रविवार को चार आरोपियों को पकड़ते हुए पीड़ित को मुक्त कराया । आरोपियों से एक तमंचा बरामद किया गया है।
एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए शनिवार शाम को सूचना मिली।अनिकेश वर्मा निवासी चकशाह नगर ने बताया कि उनका कुछ परिचित युवकों ने तमंचे के बल पर अपहरण किया और डराया धमकाया। इस बीच उसने किसी तरह पुलिस को फोन किया। तब आरोपी फरार हो गए।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान आरोपी प्रशांत पंडित उम्र 29 वर्ष निवासी गोरखपुर,डिफेंस कॉलोनी, शशांक साहू उम्र 31 वर्ष निवासी चकशाह नगर गोरखपुर, मयंक असवाल उम्र 18वर्ष निवासी सृष्टि विहार, दीपनगर और एक नाबालिग को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों से एक तमंचा भी मिला। पुलिस जांच में पता लगा कि विवाद एक प्रॉपर्टी की डील में मिले कमीशन की रकम के बंटवारे का था।