
चूना भट्टा में कबाड़ी की दुकान में लगी भीषण आग, ऊपर रह रहे परिवार को बचाया।
उत्तराखंड (देहरादून)22 अप्रैल 2024: देहरादून रायपुर रोड के चूना भट्टा में एक कबाड़ी की दुकान में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस प्रशासन व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी ।
बताया जा रहा है कि जिस दुकान में आग लगी उसके ऊपर एक परिवार भी रहता था। आग लगने की सूचना से वहां अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची टीम ने परिवार के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला। आप किस कारण से लगी अभी तक पता नहीं चल पाया है।