
हवालात में पिता को फोन देने आया था किशोर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
उत्तराखंड (देहरादून)22 अप्रैल 2024: एक नाबालिग किशोर ने सिपाही पर हमला कर दिया। अपने पिता को हवालात में फोन देने आए एक किशोर को सिपाही ने रोका तो उसने सिपाही पर हमला कर दिया। इसमें सिपाही के सिर और आंख पर चोट आई। किशोर ने हाथ में पहने कड़े से सिपाही पर लगातार वार किए। पुलिस ने किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कांस्टेबल प्रवीण कुमार की शिकायत पर किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। प्रवीण कुमार के मुताबिक 20 अप्रैल को वह ड्यूटी पर था। नाबालिग किशोर चौक में आया। और हवालात में बंद अपने पिता के पास जाकर उन्हें मोबाइल फोन देने लगा। उसे मना करते हुए हवालात से दूर रहने के लिए कहा गया। इससे किशोर को गुस्सा आ गया। इसके बाद सिपाही अपने सरकारी कार्य में व्यस्त हो गया। फिर अचानक से पीछे से आकर नाबालिक ने इसके सिर पर वार करने लगा। चोट लगने पर सिपाही पलटा तो किशोर ने हमला करते हुए माथे और चेहरे पर हाथ से पहने लोहे के कडे़ से वार किया
कोरोनेशन अस्पताल में सिपाही का उपचार कराया गया। सिपाही के सिर और माथे पर साथ-साथ टांके और बाई आंख के ऊपर वह नीचे गंभीर चोट आई है। सिपाही की शिकायत पर किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।