
उत्तराखंड(मसूरी) 15 अप्रैल 2024: इन दिनों उत्तराखंड के लगभग सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा है। नैनीताल और मसूरी में तो होटल पर्यटकों से भरे पड़े हैं। कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार और रविवार को मसूरी में देखने को मिला। यहां ट्रैफिक इतना ज्यादा है कि पैदल चलने वालों को भी मुश्किल हो रही है।
ईद के बाद सेंकेंड सैटरडे और संडे पड़ने के कारण पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। यहां बाजार और होटलों में रौनक दिखाई दे रही है। जिससे व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं।
किंगक्रेग से लाइब्रेरी होते हुए जीरो प्वाइंट कैम्पटी रोड तक और माल रोड लाइब्रेरी बाजार में शनिवार सुबह से जाम लगा हुआ रहा। वाहन रेंगते हुए चलते रहे। ट्रैफिक इतना ज्यादा है कि पैदल चलने वालों को भी मुश्किल हो रही है। छोटे होटल, होम स्टे और गेस्ट हाउस लगभग फुल हैं। गांधी चौक पर यातायात का भारी दबाव बना हुआ है।
उधर नैनीताल में ईद के बाद सैलानियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। करीब 15 हजार सैलानी नगर सैर को पहुंचे हैं। सैलानियों की भीड़ से अधिकांश होटल शुक्रवार को ही पैक हो गए। भीड़ की वजह से होटलों के साथ ही सरकारी गेस्ट हाउसों पैक हो गए हैं। भीड़ को देखते हुए होटलों में कमरों के रेट भी बढ़ गए हैं।