
उत्तराखंड (देहरादून) 16 अप्रैल 2024: रायपुर में तीन मन्दिरों के ताले तोड़कर चोर ने कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पलिस ने चोरी किया हुआ सामान बरामद कर लिया है। शिव मन्दिर समिति सुन्दरवाला के महासचिव एडवोकेट रवि सिंह नेगी ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि मन्दिर के पास रहने वाले लोगों ने देखा कि मन्दिर का ताला टूटा है। सूचना मिलने पर वह और मन्दिर के अन्य पदाधिकारी और लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि मन्दिर के मेन दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था।सामान बिखरा था और दान पात्र का ताला टूटा हुआ और सारा कैश गायब था। इसके बाद दूसरे मन्दिर शीतला माता गए तो वहां का ताला और कैश बाक्स भी टूटा पड़ा था। तभी आसपास के लोगों से पता चला पड़ोस मे निशा देवी के मन्दिर में भी चोरी हुई है। इससे सारे ग्रामवासी डर गए और चोर की तलाश में निकल पड़े और आखिर में एक चोर को पकड़ लिया गया । जिसने अपना नाम कमल थापा बताया। उसके पास से दो फोन, दो लोहे की लीवर की तरह की राड और दो पायल, दस रुपये की नोटों की माला और कुछ