
उत्तराखंड (देहरादून) 27 जून 2025: भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा को अंतिम रूप देने के लिए बैठक की गई। बृहस्पतिवार को आयोजित बैठक के दौरान कार्यक्रम का आयोजनों ने तैयारी को लेकर के विचार विमर्श किया। श्री राम मंदिर दीपलोक कालोनी देहरादून में आयोजित इस बैठक के दौरान संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
श्री राम मंदिर दीपलोक कालोनी एवं श्री जगन्नाथ जी गुडींचा रथ यात्रा आयोजन समिति देहरादून ने निकलने वाली रथ यात्रा की तैयारी को आज अंतिम रूप दिया। शक्तिपुत्र पंडित सुभाष चंद शतपथी ने विस्तार से अवगत करवाया कि देव धन पूर्णिमा में धन के पश्चात अस्वस्थ होने के कारण विगत 15 दिनों से प्रभु अपने शयनकक्ष में विश्राम की मुद्रा में रहे। वैदिक मंत्रोच्चार और आयुर्वेदिक औषधि से लगातार उनका उपचार होता रहा। श्री राम मंदिर में भी भक्तों ने उनके नवयौवन स्वरूप के दर्शन किए। इस अवसर पर उनकी दशावतार महा आरती की गई।
आयोजक मंडल ने बताया कि जिस नंदी घोष रथ में विराजमान होकर प्रभु क्षेत्र की परिक्रमा करेंगे वह पूर्ण रूम से तैयार कर लिया गया है। रथ में लगी दिव्य रस्से को हजारों हजारों श्रद्धालु हरि बोल के जोरदार संकीर्तन के साथ खींचेंगे यात्रा श्री राम मंदिर दीपलोक कालोनी से प्रारंभ होकर श्री राधा कृष्ण मंदिर किशन नगर चौक जिसे प्रभु की मौसी का मंदिर भी कहा जाता है वहां यात्रा का जोरदार स्वागत सत्कार होगा।
इसके बाद यात्रा कन्नाट प्लेस चकराता रोड घंटाघर से होते हुए पलटन बाजार धामा वाला भारती साड़ी के पीछे से रामलीला बाजार भंडारी चौक से तिलक रोड और बिंदाल से होते हुए पुनः मंदिर में विश्राम लेगी। वहां पर प्रभु की आरती होगी और महाप्रसाद वितरित होगा।