
उत्तराखंड (देहरादून) 1 अप्रैल 2024: आम चुनाव में चुनाव में खर्च और कार्यक्रमों की जानकारी को हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है डीएम सोनी ने बताया कि मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय कक्ष में वह नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर स्थापित किया गया है इसमें चुनाव टीमों को लड़ने वाले प्रत्याशी के निर्वाचन खर्चो पर निगरानी रखें हुए हैं।
खर्च अनुवीक्षण कक्ष के फोन नंबर 01352714500 पर निर्वाचन संबंधी खर्च के बारे में, चुनाव संबंधित कार्यक्रम सभा, सामग्री वितरण आदि की सूचना दी जा सकती है खर्च प्रेक्षक राजेश कोठारी के फोन नंबर पर भी सूचना दी जा सकती है सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया पर चल रहे खर्च एवं अन्य निर्वाचन से जुड़े मीडिया संबंधी खर्च की जानकारी दी जा सकती है।
उधर डीएम ने दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों को घर से वोट की सुविधा के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए