
उत्तराखंड (देहरादून) 31 मार्च 2024: शहरके पाश एरिया एमकेपी चौक से कार सवारों ने एक युवक का अपहरण कर दिया. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जारहा है. घटना के बाद पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है. इसके साथ ही बिहार में लोकल पुलिस व ग्राम प्रधान से भी पूलिस ने संपर्क किया है.पीड़ित व संदिग्ध अपहरणकर्ताओं के मोबाइल नंबर बंद होने के चलते पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई है. जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय बादल निवासी समस्तीपुर बिहार ग्राम कौलापुर का रहने वाला है। जो कि एमकेपी चौक के निकट एक निर्माणाधीन मकान में रहता है. शनिवार शाम को उसे कुछ लोग कार में बैठाकर कहीं ले गए मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो चारों तरफ हाई अलर्ट किया गया. नाकों पर चेकिंग शुरू की गई, लेकिन अब तक युवक का पता नहीं लग पाया है. युवक के स्वजनों ने शक जताया है कि युवक को बिहारके ही कुछ लोग अपहरण करके लेगए हैं. बादल किसी युवती के संपर्कमें था, ऐसे में युवती के स्वजनों पर ही अपहरण का शक जताया जा रहा है.पुलिस ने बादल के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की तो उसका नंबर बंद आया. इसके बाद पुलिस ने युवती के घरवालों से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनके नंबर भी बंद बताए जा रहे हैं. घटना के बाद युवक की मां शिकायत दर्ज कराने के लिए आराघर चौकी पहुंची, जहां उन्होंने तहरीर दी.एसपी सिटी प्रमोद कुृमार ने बताया कि युवक का अभी पता नहीं लग पाया है. आसपास के थानों से पुलिस पहुंच गई पुलिस ने सभी नाको पर चेकिंग अभियान चलाया
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला बिहार में ही एक प्रेम प्रसंग से जुड़ा है बताया जा रहा है कि बादल एक लड़की से प्यार करता था लेकिन उसकी शादी कहीं और तय हो गई इस बीच बादल नहीं लड़की की कुछ फोटो लड़के पक्ष को भेज दी इससे गुस्साए लड़के पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया अब बताया जा रहा है की लड़की के घरवालों ने बादल का अपहरण कर लिया पुलिस ने बताया जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा ।