
उत्तराखंड (हरिद्वार) 31मार्च 2024: हरिद्वार की केमिकल कंपनी पर आयकर विभाग की छापेमारी में करीब 10 करोड़ रुपये की कर चोरी की बात सामने आ रही है.वहीं, आयकर विभाग ने कंपनी के निदेशकों के ठिकानों से पांच करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण बरामद किए हैं. आयकर विभाग उत्तराखंड की इन्वेस्टगेशन विंग ने केमिकल बनाने वाली कंपनी के हरिद्वार स्थित मुख्यालय समेत गुजरात, झारखंड,कोयंबटूर, कोल्हापुर, दिल्ली आदि के ठिकानों/प्रतिष्ठानों कार्यालयों पर एकसाथ शुरू की. अब तक जारी छापेमारी में आयकर विभाग के अधिकारियों के हाथ अघोषित आय के तमाम प्रमाण लगे. इस दौरान विभाग ने कंप्यूटर हार्डडिस्क और बड़ी संख्या में दस्तावेज भी जब्त किए हैं. कुछ बैंक लाकर को भी सील करने की बात सामने आ रही है. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, अघोषित आय को लेकर कंपनी के निदेशकों से पूछताछ भी की गई है. जिसमें 100 करोड रुपये की अघोषित आय को लेकर सवाल किए गए टीम में इन्वेस्टिंगेशन विंग के अपर निदेशक टीएस मापवाल, उप निदेशक राजेश पटवाल, रितेश भट्ट शामिल रहे,