उत्तराखंड देहरादून ( रायवाला) :थाना रायवाला के अंतर्गत हरिपुरकलां में एक प्लैट में रहने वाली नाबालिग किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है.नाबालिग का शव बाथरूम में शावर से चुन्नी से लटकता मिला. रायवाला के थानाध्यक्ष सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी ने बताया कि फ्लैट नंबर 203 जेएमडी 7 हरिपुरकलां निवासी वेदांश ने हरिपुरकलां चौकी में सूचना दी कि उसके मामा की लड़की जो कि उनके साथ तीन साल से उनके साथ रहती थी, उसने बाथरूम में चुन्नी से फांसी लगाकरआत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा है. उन्होंने बतायाकि शव बाथरूम में चुन्नी के सहारे शावर से लटका था बालिका स्थानीय विद्यालय में कक्षा नौ की छात्रा थी वह मूल रूप से न्यू एरिया नवादा निकट मॉडर्न पब्लिक स्कूल जिला नवादा बिहार की रहने वाली थी
इन्हें भी पढ़ें
November 11, 2025
November 11, 2025
