
22 मार्च 2024 को शक्तिकेंद्र बैठक कार्यक्रम के अंतर्गत शक्तिकेंद्र धोरण-2 में बूथ संख्या 23, 24, 25, 26, 27 की बैठक आयोजित की गई।
उत्तराखंड ( देहरादून) दिनांक 23 मार्च 2024 :-22 मार्च 2024 को शक्तिकेंद्र बैठक कार्यक्रम के अंतर्गत शक्तिकेंद्र धोरण-2 में बूथ संख्या 23, 24, 25, 26, 27 की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शक्ति केंद्र प्रभारी व मुख्य वक्ता श्रीमान सुरेंद्र राणा जी (जिला महामंत्री) ने आगामी लोकसभा चुनाव में टिहरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती राज्य लक्ष्मी शाह जी को अधिक से अधिक वोटों से विजय बनाने के लिए सभी बूथ अध्यक्षों को अपनी बूथ समिती व पन्ना प्रमुखों के साथ मिलकर काम करने का आहृवान किया। साथ ही 26 मार्च को श्रीमती राजलक्ष्मी शाह जी के नामांकन के दिन होने वाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पहुंचने का भी आवाहन किया। बैठक की अध्यक्षता शक्तिकेंद्र संयोजक श्री अजय कार्की जी ने की। बैठक में श्री उत्तम चंद्र रमोला जी, पार्षद श्री चुन्नीलाल जी, मंडल महामंत्री श्री आशीष थापा जी, सभी बूथों के बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति के पदाधिकारी, पन्ना प्रमुख व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक का संचालन श्री आशीष थापा जी ने किया।