अपर पुलिस महानिदेशक ने अफसरों को दिए आवश्यक निर्देश

उत्तराखंड(देहरादून),शुक्रवार 22 मार्च 2024 :- होली पर्व, मां पूर्णागिरी मेला, झंडा मेला और लोकसभा चुनाव को सकुशल कराने के ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड के अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान के साथ पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना, परिक्षेत्र प्रभारियों, समस्त पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे की बैठक हुई। अपर पुलिस महानिदेशक ने अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए।
25 मार्च को होली पर्व है और 24 मार्च को होलिका दहन होगा। ऐसे में होली पर्व के दृष्टिगत विवादित स्थलों आदि को लेकर जनपद स्तर पर शांति समितियों की बैठक कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। पर्याप्त मात्रा में पुलिस-पीएसी बल तैनात करने के साथ विशेषकर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सतर्कता बरते जाने और लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सांप्रदायिक सौहार्द्र, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।