
उत्तराखंड (देहरादून) 21 जुलाई 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में गरीबों को अपना घर दिलवाने के लिए एक स्कीम चालू की थी. इसके जरिए लाखों लोगों को लाभ मिला है. इस योजना का सफलता से संचालन हो रहा है. योजना का लाभ उन्हें मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. पक्के मकान बनवाने के लिए सरकार धनराशि पदान करती है. इस योजना में जो भी धनराशि प्रदान की जाएगी, इसे पाने के लिए किसी भी नागरिक को भटकने की जरूरत नहीं है. आपको धनराशि बैंक खाते में प्राप्त हो सकेगी. योजना के तहत गरीब नागरिकों को पक्का मकान बनाने के लिए भारत सरकार से आर्थिक मदद मिलती है. अगर आप पक्का मकान बनवाना चाहते हैं तो सरकार इसके लिए धनराशि प्रदान कराती है. अगर आप चाहते हैं कि आपको भी इस योजना का लाभ मिले तो आपकों कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.
सबसे पहले आपको बता दें कि योजना का लाभ लेने के लिए गरीबी रेखा के नीचे होना चाहिए. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा. आपको इससे जुड़ी पात्रता, आवेदन में उपयोग होने वाले दस्तावेजों की जानकारी को जान लेना है ।
पीएम आवास योजना के तहत कितनी धनराशि मिलेगी
जो नागरिक इस योजना के लिए आवेदन करेंगे एवं वह पात्रता की श्रेणी में रखे जाएंगे, उन्हें आवास निर्माण करवाने के लिए 120000 रुपये प्रदान किए जाएंगे. ये सीधे बैंक अकाउंट में आ जाएंगे. यह धनराशि एक साथ नहीं मिलेगी. इस धनराशि को अलग-अलग किश्तों के जरिए प्रदान की जाएगी. आपको पहली किस्त 25000 रुपये मिलेगी. वहीं शेष धनराशि अलग-अलग किस्तों में प्राप्त होगी।
पीएम आवास योजना के लाभ
योजना के तहत लाभार्थियों को लोन प्राप्त होता है।
देश के सभी गरीब पात्र नागरिकों को इसका लाभ ले सकते हैं।
लाभार्थियों को लोन मिलने के बाद केवल 6.50 प्रतिशत का ब्याज भुगतान करना पड़ेगा।
लाभार्थियों को योजना के जरिए वित्तीय सहायता बैंक खातों में प्राप्त होगी।
पीएम आवास योजना के लिए पात्रता
आवेदन करने वालों के पास पहले से पक्का मकान न हो।
आवेदक कोई सरकारी नौकरी नहीं करता हो।
आप आवेदन करते है तो आपकी आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
आपकी वार्षिक आय 6 लाख रुपये से कम हो।
आवश्यक दस्तावेज
बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि. आवेदन के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर सारी एंट्री भरकर इसके समिट कर दें और फार्म का प्रिंट आउट निकाल लें।