
उत्तराखंड (देहरादून) 21 जुलाई 2024: दून अस्पताल में चिकनगुनिया के तीन नए मरीज भर्ती हुए हैं। अस्पताल में अब तक चिकनगुनिया के 25 मरीज भर्ती हो चुके हैं। इसमें से 22 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है
डॉक्टर के मुताबिक, मौसम में बदलाव के साथ ही बुखार परेशान कर रहा है। साथ ही उल्टी दस्त की समस्या भी बढ़ रही है। ऐसे में डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षण वाले मरीज अधिक आ रहे हैं। दून अस्पताल के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर व डेंगू के नोडल ऑफिसर डॉ. अंकुर पांडेय ने बताया कि सभी मरीज बुखार समेत अन्य समस्या लेकर आए थे। ऐसे में चिकनगुनिया की जांच करवाई गई जो पॉजिटिव आई।बताया कि डेंगू और चिकनगुनिया वेक्टर बोर्न डिजीज हैं जो एडीज मच्छर के काटने से होते हैं। हालांकि, अभी डेंगू का कोई मरीज पॉजिटिव नहीं आया है।
182 जगहों पर पर मिला लार्वा
आशा और वालंटियर्स ने देहरादून और ऋषिकेश में 12 हजार से ज्यादा घरों का सर्वे किया। इस दौरान 182 जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला। सर्वे में 401 आशाओं ने 9758 घरों का सर्वे किया और 23128 कंटेनरों को जांचा। इनमें 49 कंटेनरों में लार्वा पाया गया। इसके अलावा 40 वालंटियर्स ने 2754 घरों को चेक किया और उनमें 11292 कंटेनर देखे। 40 घरों में 133 कंटेनरों में डेंगू का लार्वा मिला। लार्वा को नष्ट कर आशा और वालंटियर्स ने लोगों को डेंगू-मलेरिया के प्रति जागरूक किया।