उत्तराखंड (देहरादून) 8 नवंबर 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। 1500 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा ड्यूटी पर लगाया गया है। इनमें छह कंपनी पीएसी तैनात की गई हैं। इसके अलावा 12 आइपीएस अधिकारी, जबकि 30 राजपत्रित अधिकारी शामिल हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद चारों तरफ से एफआरआइ को सील किया जाएगा। एंट्री प्वाइंट पर चेकिंग के बाद ही कार्यक्रम में जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
प्रधानमंत्री नौ नवंबर को 11:05 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद वायु सेना के विशेष हेलीकाप्टर से 11:30 पर आइएमए पहुंचगे। यहां से रोड से करीब 11:45 पर कार्यक्रम स्थल एफआरआइ आएंगे। इस दौरान संबोधन से लेकर उद्योग विभाग की ओर से लगाई गई विभिन्न प्रदर्शनी को देखेंगे। 1:30 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह रोड से आइएमए पहुंचेंगे और हेलीकाप्टर से जौलीग्रांट जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आमजन केवल दो गेट से ही एंट्री कर सकेंगे। इनमें से ब्रेडिस गेट व टेव्रिन गेट से जनता आयोजन स्थल में आएगी। यहां पर एक-एक व्यक्ति की डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से चेकिंग होगी। यदि किसी व्यक्ति के पास कुछ सामान होगा तो उसे भी चेक किया जाएगा। वहीं वीआइपी कोलागढ़ गेट से दाखिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आयोजन स्थल के आसपास ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।
