उत्तराखंड (देहरादून) 13 नवंबर 2025: प्रदेश सरकार ने शिक्षा को रोजगार और आत्मनिर्भरता से जोड़ने की दिशा में कदम उठाए हैं। उच्च शिक्षा विभाग के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में उद्यमिता, नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहित किया जा रहा है। देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत छात्रों को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और वित्तीय सहायता दी जा रही है ताकि वे स्वयं का उद्यम स्थापित कर सकें। इस पहल के अंतर्गत अब तक लगभग 1000 छात्र उद्यम एवं स्टार्टअप प्रारंभ किए जा चुके हैं ।
जिनमें से 333 छात्र स्वयं के व्यवसाय के माध्यम से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन चुके हैं। यह पहल प्रदेश में रोजगार सृजन और नवाचार की नई संभावनाएं खोल रही है। विश्वविद्यालय परिसरों में नवाचार केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं जो विद्यार्थियों को विचार से व्यावसायिक सफलता तक पहुंचाने में सहायक बन रहे हैं। सरकार के प्रयास तो बेहतर दिखाई दे रहे हैं लेकिन विवि और कालेजों को इसके लिए गंभीर प्रयास करने होंगे तभी छात्रों को इसका लाभ मिल पाएगा।
