उत्तराखंड (श्रीनगर गढ़वाल) 5 नवंबर 2025: कीर्तिनगर विकासखंड के ढुंढप्रयाग घाट पर पूजा को आए दो लोग अलकनंदा में डूब गए। कीर्तिनगर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया
मंगलवार दोपहर 12 बजे पौड़ी जिले के पाबौ ब्लाक स्थित जबरौली गांव पोस्ट पिनानी से लगभग 15-16 लोग पूजा के लिए कीर्तिनगर ढुंढप्रयाग घाट पर पहुंचे थे। यहां पूजा के बाद जब सब आस्था की डुबकी लगाने लगे तो आशा देवी (40) पत्नी गजपाल सिंह गुसाई नदी में डूबने लगी। उसे बचाने को पास में ही खड़े गांव के जसवंत सिंह (54) भी नदी में कूद पड़े। बचाने के प्रयास में वह भी डूब गए।
वरिष्ठ उप निरीक्षक कुंवर राम आर्य ने बताया कि घटना के बाद कीर्तिनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बताया कि संयुक्त रूप से डूबे व्यक्तियों की तलाश के प्रयास किए, पर पता नहीं चल पाया।
