उत्तराखंड (विकासनगर) 5 नवंबर 2025: विकासनगर थाना सेलाकुई अंतर्गत वृंदावन कालोनी अटकफार्म स्थित एक घर में रसोई गैस सिलिंडर से गैस रिसाव के कारण आग लग गई। इस घटना में दंपती व उसके तीन बच्चे बुरी तरह झुलस गए। सूचना पर पहुंची सेलाकुई थाने की पुलिस ने हताहत लोगों को उपचार के लिए कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंगलवार को पुलिस को सुरेश नामक युवक ने फोन पर घटना की सूचना दी। उसने बताया कि वृंदावन कालोनी अटक फार्म सेललुई स्थित एक घर में आग लग गई है। इस घटना में परिवार के कुछ सदस्य झुलस गए हैं। कुछ ही देर में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग से झुलसे 40 वर्षीय दिनेश कुमार, उसकी पत्नी 35 वर्षीय किरण, पुत्री 12 वर्षीय रिचा, दस वर्षीय पुत्र शिवम व आठ वर्षीय पुत्र ऋषभ को आपातकालीन सेवा 108 एंबुलेंस की मदद से कोरोनेशन अस्पताल देहरादून भेजा। हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही घर में विरु लगी आग बुझाई जा चुकी थी। इस बीच पुलिस ने मौके पर घटना को जांच की।
एसएसआइ जितेंद्र कुमार ने बताया कि रसोई गैस सिलिंडर से गैस रिसाव के कारण यह घटना हुई। इसमें झुलसे लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हताहत सभी लोगों की स्थिति खतरे से बाहर है।
