उत्तराखंड (देहरादून) 5 नवंबर 2025: उपनल कर्मियों की मांगों को लेकर आगामी 10 नवंबर को प्रस्तावित हड़ताल को अब उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ (संविदा प्रकोष्ठ) ने भी समर्थन दे दिया है। मंगलवार को उत्तराखंड बिजली कर्मचारी संघ (इंटक) की बैठक की अध्यक्षता संघ के पदाधिकारियों ने की, जिसमें सर्वसम्मति से हड़ताल में शामिल होने और उपनल महासंघ का पूर्ण समर्थन करने का निर्णय लिया गया।
ईसी रोड स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में संघ के प्रधान महामंत्री प्रदीप कंसल ने बताया कि उपनल कर्मियों की समस्याएं लंबे समय से अनसुलझी हैं और सरकार की ओर से कोई ठोस पहल न किए जाने के कारण कर्मचारियों में रोष है। इसलिए संघ ने एकजुटता के साथ हड़ताल में भाग लेने का निर्णय लिया है। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि अगर सरकार ने उपनल कर्मियों की मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। बैठक में देहरादून जिलाध्यक्ष पंकज नेगी, अनिल जुयाल, दिनेश कुमार, ताजवीर नेगी, भूपेन्द्र सिंह गुसांई, प्रेम सिंह रावत, सूरज पाल, विकास कुमार, राजेश रावत, विनोद सिंह, विकुल कुमार, प्यारे लाल जोशी, अश्वनी कुमार, राकेश भट्ट, संदीप सिंह चौधरी, संजय कुमार पाल और संजय चौहान सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
