
जब भी जेहन में आर्केस्ट्रा का जिक्र आता है तो सबसे पहली तस्वीर जो दिमाग में आती है वह विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रों की होती है। लेकिन डिजिटल क्रांति कला जगत में भी अभूतपूर्व बदलाव ला रही है। गिटार, वायलिन, वीणा जैसे वाद्ययंत्र अब कंप्यूटर द्वारा बजाए जा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो पूरा कॉन्सर्ट कंप्यूटर के जरिए ठान सकते हैं। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में देखा गया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने एक युवक को आईपैड पर सितार बजाते हुए देखा। आनंद महिंद्रा ने उस युवक की तारीफ करते हुए यह वीडियो अपने फॉलोवर्स के बीच शेयर किया है। सोशल मीडिया यूजर्स भी उस युवक की इस प्रतिभा से हैरान हैं और लगातार उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
आनंद महिंद्रा ने जिस युवक का वीडियो शेयर किया है उनका नाम महेश राघवन है। दरअसल महेश राघवन पहले से ही इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय हैं। राघवन द्वारा आईपैड पर सितार बजाने की इस कला के कई लोग मुरीद हैं। वह आईपैड पर कई शास्त्रीय और आधुनिक धुनों को आसानी से बजा सकते हैं। उनकी उंगलियां आईपैड पर इस कदर चलती हैं जैसे वह कोई वाद्ययंत्र बजा रहे हों। महेश की इसी प्रतिभा से आनंद महिंद्रा हैरान हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए।
वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, “मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर भविष्य में सभी संगीतकार आईपैड के साथ नजर आएं। हालांकि, मैं यह नहीं कह सकता कि उन्हें ऐसे आर्केस्ट्रा की आदत होगी या नहीं, लेकिन महेश राघवन की प्रतिभा अद्भुत है।” महेश ने आनंद महिंद्रा की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि उनकी प्रशंसा पाना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ आनंद महिंद्रा का शुक्रिया अदा किया।