
उत्तराखंड (हरिद्वार) 7 मई 2024: यातायात निदेशालय उत्तराखंड के आदेश के क्रम में सोमवार को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जूनियर ट्रैफिक फोर्स का गठन किया।
ट्रैफिक फोर्स में शहर के 8 नामी स्कृलों के 133 छात्र-छात्राओं का चयन कर अचीवर्स होम पब्लिक स्कृल में आयोजित गोष्ठी में बच्चों को यातायात नियमों और दुर्घटनाओं में बचाव का पाठ पढ़ाया गया। इस दौरान निरीक्षक यातायात जगदीश पंत और प्रभारी सीपीयू हितेश कुमार ने छात्र छात्राओं को जूनियर ट्रैफिक फोर्स के महत्व,यातायात नियमों और दर्घटना के दौरान राहत बचाव के संबंध में विस्तार से बताया।कार्यक्रम संचालन के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात नताशा सिंह ने छात्रों के साथ बातचीत करते हुए उनसे प्रश्न पूछे। जूनियर ट्रेफिक फोर्स को टी-शर्ट भी प्रदान की गई।