
अच्छी सैलरी वाली नौकरी की इच्छा हर किसी को होती है। अक्सर कामकाजी लोग बेहतर मौके की तलाश में होते हैं। हाल ही में एक कंपनी में इंटरव्यू देने गई एक युवती की डिमांड सुन एचआर से लेकर सीईओ तक हैरान रह गए। युवती का अनुभव चाल साल का था मगर अपने इस अनुभव के लिए उसने कंपनी से जो सैलरी की डिमांड की वह अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है। कंपनी के सीईओ ने भी इस से जुड़ा किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्ट पर अब सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं।
वानशिव टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और सीईओ गौरव खेत्रपाल ने इस वाकये को लेकर अपने अनुभव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में उनकी कंपनी में इंटरव्यू के लिए एक अच्छी कैंडिडेट आई थी। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू के बाद कैंडिडेट के मामले को उन्होंने एचआर को भेज दिया। मगर एचआर से जो जवाब आया वह चौंकाने वाला था। एचआर ने बताया कि कैंडिडेट के पास चार साल का एक्सपीरियंस है, उनकी मौजूदा सैलरी साल की 28 लाख रुपये है। उन्होंने 45 लाख रुपये की डिमांड की है।
युवती डिमांड सुन सीईओ की हैरानी का ठिकाना नहीं था। उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पोस्ट पर इंटरनेट यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने सलाह भरे लहजे में कहा, “शायद अगली बार जॉब पोस्टिंग के साथ अपना बजट भी पोस्ट करें। इससे आप दोनों का समय बचेगा।” इस पोस्ट पर दूसरे यूजर ने कहा, “आप इस युवती को हायर करने के लिए लोन ले सकते हैं।