आंगन में घूम रहे पति-पत्नी तेंदुआ क्षपटा तो हमलावर हो गया पालतू कुत्ता
उत्तराखंड (पिथौरागढ़) 2 अप्रैल 2024: पिथौरागढ़ में एक पालतू कुत्ते ने ऐसा कमाल कर दिया जिसे सुनकर सब लोग हैरान हो गए घर के आंगन में रविवार देर शाम को शिक्षक और उनकी पत्नी बच्ची साथ आंगन में टहल रहे थे। इस दौरान घात लगाए बैठा तेंदुआ उन पर क्षपट पड़ा।
तेंदुआ उन्हें या बच्चे को कोई नुकसान पहुंचता है इससे पहले दरवाजे पर लेटा पालतू कुत्ता तेंदुए से भीड गया तेंदुए के गर्दन दबोचने के बावजूद कुत्ते ने तेंदुए से मुकाबला किया।
शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आए और हल्ला मचाए तो तेंदुए ने कुत्ते को छोड़कर भाग गया घायल कुत्ते का उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। सब लोग कुत्ते की प्रशंसा कर रहे हैं