
उत्तराखंड (देहरादून) 7 मार्च 2025: श्री गुरु रामराय झंडा साहिब मेला शुरू होने को है। यहां संगत के आने का सिलसिला अब शुरू हो जाएगा। इसके लिए दरबार साहिब प्रबंधन ने इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। संगत के आवास व प्रसादी का इंतजाम किया जा रहा है।शनील गिलाफ चढ़ाने के लिए वर्ष 2050 तक बुकिंग हो चुकी है । इस वर्ष 17 जनवरी को बुकिंग की गई। अभी तक 11 लोगों ने 2050 के लिए बुकिंग करायी है। यहां गौरतलब है। कि दर्शनी गिलाफ अंतिम एवं मुख्य गिलाफ होता है। यह हर वर्ष एक ही श्रद्धालू परिवार द्वारा चढ़ाया जाता है। इसके लिए सौ से अधिक साल का इंतजार करना पड़ता है। इस वर्ष दर्शनी गिलाफ राजेंद्र पाल सिंह व सतनाम सिंह जिला नवां शहर पंजाब द्वारा चढ़ाया जाएगा। दर्शनी गिलाफ के लिए बुकिंग 2135 तक के लिए हो चुकी है ।